रतसर में वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग परीक्षण हेतु चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन
रतसर (बलिया) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को)के एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग के निशुल्क वितरण हेतु स्थानीय नगर पंचायत स्थित श्री बीका भगत के पोखरे पर शनिवार को चिंन्हाकन व परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के माध्यम से ब्लॉक के विभिन्न गांवों से आए हुए दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों में पात्र को ट्राइसाइकिल, कान की मशीन,बैसाखी,व्हील चेयर,छड़ी,कॉलर,ब्रेल किट, कृत्रिम दांत,चश्मा आदि के निशुल्क वितरण के लिए एलिम्को कानपुर की टीम के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया।कुल पांच सौ दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया गया।एलिम्को कानपुर की टीम में मार्केटिंग ऑफिसर विनय कुमार मौर्य,पीओ डॉ. अमित सिंह,ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. विनीत पांडेय,डॉ. आनन्द,डॉ. श्रीनिधि सिंह रहे।वहीं राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी के निर्देश पर शिविर में भाजपा के गड़वार मंडल अध्यक्ष मदन राजभर,टुनटुन उपाध्याय, उपेन्द्र पाण्डेय, पिंटू पाठक,विजय प्रकाश वर्मा, विजय गुप्ता, मनोज सिंह, बंटी सिंह, उमेश सिंह देखरेख के लिए उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments