ना. स. वि. म. भोजापुर में सम्पन हुआ कन्या भारती एवं छात्र संसद का सपथ ग्रहण
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : शनिवार को नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर, भोजापुर, बैरिया बलिया में कन्या भारती एवं छात्र संसद का सपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुरली छपरा खण्ड के खण्ड प्रमुख कन्हैया सिंह , अध्यक्षता शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रान्त के मंत्री अक्षय कुमार ठाकुर, सरस्वती शिक्षा परिषद् माल्देपुर के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया।संचालन विद्यालय के आचार्य आदित्य पराशर ने किया।
प्रधानमंत्री का दायित्व कक्षा सप्तम के भैया ओम सिंह को दिया गया। साथ में मंत्री परिषद्, सांसदों ने अपने अपने दायित्वों का सपथ ग्रहण किया।
कन्या भारती की अध्यक्षा अनुष्का दुबे एवं उनकी सहयोगी ने अपने अपने दायित्वों का सपथ ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि द्वारा भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रान्त के मंत्री जी ने मुख्य अतिथि जी का आभार व्यक्त किया।
आभार प्रकट विद्यालय की आचार्या कंचन पाण्डेय ने किया।
No comments