नवका ब्रम्ह बाबा के स्थान पर दो माह से रह रहे यात्री का शनिवार को मौत
मनियर, बलिया । नवका ब्रम्ह बाबा के स्थान पर दो माह से रह रहे यात्री का शनिवार की मौत पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेजा ।बताया जाता है कि दो माह पूर्व से नवका ब्रम्ह बाबा के स्थान आए शाहगंज थाना सिधारी जिला आजमगढ़ निवासी प्रेम धोबी 70 वर्ष पुत्र खेदु धोबी की मौत हो गई।
पत्नी होसनाकी देवी ने बताया कि दो माह पूर्व अपने पति को लेकर प्रेत बांधा से छुटकारा पाने के लिए मनियर स्थित नवका ब्रम्ह बाबा के यहां रह रही थी। शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे पानी पिने के लिए नलकूप पर जा रहे थे कि रास्ते में ही गिर पड़े। आनन फानन में पत्नी प्रा० स्वा केन्द्र मनियर ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि नवका बाबा के स्थान पर आए यात्री की मौत हुई है। जिसकी पीएम कराई जा रही है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments