Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में हुई चाकूबाजी में युवक की मौत

 



 बलिया। यूपी के रसड़ा थाना क्षेत्र के सिंगही चट्टी सहित मंदिर के समीप शुक्रवार की रात्रि साढ़े आठ बजे दो पक्षो के मार पीट में चाकू बाजी के दौरान एक युवक की मौत हो गयी वही दो युवक घायल हो गये। सूचना पहुची पुलिस वाइक एवम शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। बाइक सवार चार युवक   कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर निवासी देवेंद्र चौहान 35 वर्ष पुत्र रामपति सुनील 25 वर्ष पुत्र जोगिंदर को सिंगही चट्टी काली मंदिर के समीप बेल्ट एवम चाक़ू से हमला कर रहे थे। बाइक से मेला देख कर घर जा रहे महराजपुर निवासी मंयक चौहान 25 वर्ष पुत्र रामजी चौहान को अपने गाँव के लड़के को छुड़ाने के प्रयास में चाकू मार कर घायल कर दिया। आस पास लोगो के शोर पर बाइक सवार बदमाश एक बाइक छोड़ कर भाग निकले। मारपीट एवम चाकू बाजी के  दौरान तीनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान देवेन्द्र की हालत गम्भीर होने  चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय  देवेन्द्र चौहान ने सैदपुर के समीप दम तोड़ दिया। मृत्यु का समाचर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस बाइक एवम शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। घायल  मंयक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया की पकड़ी गयी बाइक के आधार कुछ युवकों को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments