जाने भाकपा (माले)कार्यकर्ताओ को पुलिस ने क्यो गिरफ्तार कर किया नजरबंद
मनियर, बलिया । पुर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार कि किसान-मजदूर बिरोधी नीति व लखीमपुर खीरी मे नरसंहार के खिलाफ पुतला दहन करने के आह्वान पर भाकपा (माले)कार्यकर्ताओ ने गाँव -गाँव मे सरकार का पुतला दहन करने की तैयारी जुटे थे । इसके पुर्व मनियर पुलिस ने माले नेता बसन्त कुमार सिह उर्फ मुनी सिह को गिरफ्तार कर नजर बन्द किया । नेता कि गिरफ्तारी खबर सुन माले कार्यकर्ता बशिष्ठ राजभर लीलावती देवी राधेश्याम चौहान राजू राजभर रेखापासवान जनार्दन सिह आदि लोग थाने पहुचे ।
रिपोर्ट :राममिलन तिवारी
No comments