किसान फ्रंट के रेल चक्का जाम के आह्वान पर रेवती स्टेशन पर मुस्तैद रही पुलिस फोर्स
रेवती(बलिया ) भाकपा के किसान फ्रंट द्वारा रेल चक्का जाम के मद्देनजर सोमवार की सुबह से शाम तक रेवती रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स जमी रही। तीन दिनो से प्रमुख नेता लक्ष्मण पाण्डेय, मुन्नु कुंवर, रामराज्य और जीउत यादव आदि को सहतवार पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किये जाने की वजह से मामला ठंडा पड़ गया था।
सुबह 6 बजे एस एच ओ रामायण सिंह, एसआई अजय यादव, महिला-पुरुष पुलिस कर्मियो के साथ प्लेटफार्म पर चक्रमण करना शुरु किए। करीब 7 बजे बलिया के तरफ से उत्सर्ग के स्टेशन यार्ड में प्रवेश करते ही पुलिस एलर्ट हो गयी। हालाकि यह ट्रेन अप में आ रही सद्भावना एक्सप्रेस के चलते आधे घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद क्रमशः बलिया सियालदह व मेमो ट्रेनो के जाने के बाद पुलिस कर्मियो ने राहत की सांस ली। आरपीएफ के शत्रुघन कुमार द्विवेदी , जीआरपी के सत्यनारायण प्रसाद एस आई भी एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ स्टेशन पर जमे रहे । एस एच ओ ने बताया की दलछपरा हाल्ट स्टेशन पर भी रेवती के एक एस आई के नेतृत्व में पुलिस तैनात की गई है ।
किसान नेता लक्ष्मण पाण्डेय व भाकपा नेता मुन्नु कुंवर ने कहा कि सरकार दमनात्मक रास्ता के बजाय किसानो की आवाज को समझ कर काले कानून को वापस ले। अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
पुनीत केशरी
No comments