दुर्गा पंडाल में दर्शन पूजन के लिए लोगो का उमड़ा शैलाब
रेवती (बलिया ) शारदीय नवरात्रि के अवसर नगर में आयोजित चार दिवसीय दशहरा मेला के दूसरे दिन अष्टमी को बड़ी बाजार पोखरा , मठिया बाजार , दत्तहां तिराहा , गुदरी बाजार, बीज गोदाम , बड़ी मस्जिद के पास स्थापित पंडालों में माँ दुर्गा का दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का जन शैलाब उमड़ पड़ा । बड़ी मस्जिद स्थित भव्य देवी दुर्गा पंडाल का उद्घाटन नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने किया । इस मौके पर अजय श्रीवास्वत , राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे । मंगलवार की रात सी ओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने एस एच ओ रामायण सिंह के साथ रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के मंचन सहित विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये ।
पुनीत केशरी
No comments