Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्राचार्य के मेहनत ने दिखाया रंग, दादर डिग्री कॉलेज का नाम हुआ रोशन

 




सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर बलिया विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में नित्य नए कीर्तिमान बना रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रशिक्षेत्र स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 (सामाजिक विज्ञान) में महाविद्यालय से 2 छात्र, छात्रा उमेश कुमार यादव पुत्र श्रीकांत यादव एवं संध्या शर्मा पुत्र श्री त्रिलोकी शर्मा जलालीपुर का चयन किया गया, जिससे महाविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है। उल्लेखनीय है कि पिछले 5 वर्षों में महाविद्यालय के भूगोल विषय में 110 नेट और 25 जेआरएफ क्वालीफाई हो चुके हैं, जबकि 77 परीक्षार्थी विभिन्न पदों पर चयनित होकर अपनी सेवा प्रदेश एवं दिल्ली जैसे महानगरों में दे रहे हैं। खुशी के इस अवसर पर प्राचार्य डॉ उदय पासवान, डॉ अशोक कुमार, डॉ उमाकांत यादव, डॉ सच्चिदानंद मिश्र एवं श्री सत्यनारायण यादव तथा हरेंद्र चौधरी ने दोनों सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


सन्तोष शर्मा

No comments