Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अतिवृष्टि के कारण हुए फसल नुकसान की मुआवजे के लिए किसानों ने सौंपा जिलाधिकारी को पत्रक

 



दुबहर, बलिया : स्थानीय क्षेत्र के बसारीकपाह न्याय पंचायत के आधा दर्जन ग्रामो के किसानों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को पत्रक दिया।

 पत्रक देने के लिए अधिक संख्या में किसान मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि पत्रक में किसानों ने कहा है कि क्षेत्र मेंअतिवृष्टि होने के कारण जगह-जगह खेतों में पानी लगने के कारण खड़ी फसल तथा सब्ज़ियों को भारी नुकसान हुआ हैं। जिससे किसानों की यह भी चिंता है कि खरीफ की फसल तो नुकसान हो ही गई, आगे रबि की फसल की बोवाई  भी खेतों में पानी लगने के कारण समय से नहीं हो पाएगी। इसको लेकर  किसानों ने शासन प्रशासन को पत्रक के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराया। पत्रक में किसानों ने यह भी कहा कि जिलाधिकारी महोदया उस क्षेत्र के लेखपालों की जिम्मेदारी देकर नुकसान की जांच करा कर अविलंब किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रबंध करें अन्यथा की स्थिति में किसान गंभीर भुखमरी के शिकार हो जाएंगे। खरीफ एवं भदही की फसलों से किसान बेचकर रबी की बुवाई के लायक पूंजी भी तैयार कर लेते थे,। जिससे रबी की बुवाई में उन्हें अतिरिक्त खर्च करना नहीं पड़ता था। अत्यधिक जल होने से उनके खेतों में भारी जल प्लावन हो गया है मक्के से लेकर हरी मिर्च एवं सब्जी की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। क्षेत्र में अगस्त माह में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला उससे कुछ बचा तो जल प्लावन ने निगल लिया इससे किसानों के घर में एक फूटी कौड़ी भी और दाने के एक पल भी खलिहान से घर ले जाने को नहीं मिला। महगे बीज ट्रैक्टर से जुताई की मजदूरी एवं किसानों के घर में रखें पूंजी भी खेतों में जाके नष्ट हो गई। ऐसे में मायूस किसानो के पास जिला प्रशासन के सम्मुख नुकसान के पत्रक देने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा। पत्रक देने वाले किसानों में प्रमुख रूप से कन्हैया तिवारी, नागेश्वर सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव,मोहन जी दुबे, अशोक यादव,बृजेश पांडे, अवध बिहारी सिंह ,अरुण सिंह, श्री राम सिंह, संजय मिश्रा, रामदेव यादव, राम नारायण चौबे, बृजेश मिश्रा, ओमप्रकाश चौबे आदि आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments