Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा किसान मोर्चा के जन चौपाल में जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मान

  


रेवती (बलिया ) भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित जन चौपाल को बत्तौर  मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय ने कहा कि आजादी के बाद किसानों के लिए केद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसका प्रत्यक्ष व  सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। किसान आंदोलन के नाम पर कुछ पार्टीयां राजनीति कर रही है । इसे देश का किसान बखूबी समझ रहा है । 

कार्यक्रम से पूर्व रेवती मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम का मुख्य अतिथि संतोष पांडेय व विशिष्ट अतिथि अभिजीत तिवारी बबलू द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया । रेवती टीम द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित नितेश उपाध्याय, भोला ओझा , मिथिलेश तिवारी का अंगवत्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान सुशील पांडेय, सुनील शाह , शैलेश सिंह, पृथ्वीराज पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह व संचालन अनिल पांडेय ने किया । कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रेवती प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया ।


पुनीत केशरी

No comments