सीढ़ी से गिरे बालक की ईलाज दौरान हुई मौत, शोक
रेवती (बलिया ) नगर के बड़ी बाजार निवासी समाजसेवी व व्यवसायी मुहम्मद नशीम के आठ वर्षीय पुत्र शमद की सीढ़ी से गिरने पर ईलाज के दौरान हुई मौत से पूरे बाजार में शोक की लहर छा गई ।
गत सोमवार को दिन में शमद अपने घर के एक मंजिले छत पर खेल रहा था । सीढ़ी से नीचे उतरे समय नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजन उसे स्थानीय निजी चिकित्सालय में ले गये । वहां से रेफर होने पर बलिया सदर अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती कराये । ईलाज के दौरान मंगलवार को सुबह उसका निधन हो गया । सूचना मिलते ही नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, सभासद शंभूकान्त तिवारी, विनोद शर्मा , व्यापार मंडल के विरेन्द्र गुप्ता, शान्तिल गुप्ता , राजेश केशरी आदि मृतक बालक के घर पहुंच कर शोक संतृप्त परिजनों को सात्वना प्रदान की ।
पुनीत केशरी
No comments