दुर्गा पूजा मेले में युवकों में हुई मारपीट, युवक बुरी तरह झुलसा
मनियर, बलिया। मनियर बड़ी बाजार स्थित दुर्गा पूजा मेले में किसी बात को लेकर कुछ युवकों द्वारा मारपीट एवं धक्का मुक्की होने से एक युवक का हाथ समोसा तलने वाली कड़ाही में पड़ गया जिससे युवक का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। घायल युवक संदीप कुमार गोड़ पुत्र गोपाल गोंड़ निवासी मनियर वार्ड नंबर 9 पाठशाला बड़ी बाजार मनियर जनपद बलिया का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर कराया गया। घायल युवक की तहरीर पर मनियर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ आरोपित सैफ अली पुत्र भुवर ,अभिषेक गोंड़ पुत्र हरे राम गोंड़ निवासी गण कम्युनिस्ट मोहल्ला मनियर थाना मनियर जनपद बलिया ।शमीम पुत्र उस्मान अहमद व मुमताज पुत्र स्वर्गीय टीपू खां निवासी गण बड़ी बाजार मनियर थाना मनियर जनपद बलिया के विरुद्ध मनियर पुलिस ने मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।कुछ लोग इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने में लगे हुए थे लेकिन पुलिस की सुझ बुझ व त्वरित कार्रवाई से यह मामला शांत हो गया। इस संदर्भ में एस एच ओ मनियर राजीव सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक युवक को कुछ युवक धक्का दे रहे थे एवं उसके साथ मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान उक्त युवक का हाथ बगल में ठेले पर समोसा तल रहे कड़ाही में पड़ गई जिससे युवक झुलस गया ।पीड़ित युवक के तहरीर पर 4 लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments