केसरवानी वैश्य समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण को लेकर बैठक आयोजित
रेवती (बलिया ) केसरवानी वैश्य समाज रेवती के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की रविवार की देर सायं अध्यक्ष सुनील केशरी की अध्यक्षता में उनके निवास पर कार्यकारिणी के सदस्यों की आयोजित बैठक में 24 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की गई ।
शपथ ग्रहण समारोह के संयोजक अनिल कुमार केशरी ने बताया कि समारोह में प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष अशोक केशरी व उपाध्यक्ष श्रीकान्त केशरी सहित जिले के सभी नगर इकाईयों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है । बैठक मे विनय केशरी, पप्पू केशरी , बनारसी केशरी , सूरज केशरी , दीपक केशरी , पंकज केशरी , धनंजय आदि मौजूद रहें । अध्यक्षता नंदलाल केशरी व संचालन मंत्री शंकर जी केशरी ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments