Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया की रंजना को मिला महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

 



बलिया। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के सवनराजभर बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजना पांडेय को शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए बालरक्षक प्रतिष्ठान,वर्धा द्वारा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2021से सम्मानित किया गया है। उनके अलावा संस्था ने 11 शिक्षकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 107 शिक्षकों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कर से सम्मानित किया है। बीते 17 अक्टूबर को वर्धा के रामगढ़ में स्थित अग्निहोत्री कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजित कार्यक्रम में  रमतकर साहब, राज्य निदेशक, विज्ञान केंद्र, शिक्षा विभाग, डायट नासिक के प्राचार्य सूर्यवंशी, प्राचार्य डॉ.  मंगेश घोगरे ने उन्हें शिक्षा, शिक्षा संस्कृति, मानवीय मूल्यों के संरक्षण के साथ-साथ समाज की निरंतर सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया। 



बता दें कि इसके पूर्व भी शिक्षिक रंजना पांडेय को शिक्षक सम्मान पुरस्कार, ‌मिशन शक्ति पुरस्कार, खेल के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की ललक पैदा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कई पुरस्कारों से नवाजा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बे‌सिक शिक्षा मंत्री ने एडुलीटर पुरस्कार से सम्मानित किया है। पुरस्कार मिलने पर मंदाकिनी द्विवेदी, अनु सिंह, विजेता सिंह, किरन भारती, प्रियंका सिंह, नीनू गौतम, कमलेश सिंह, अजीत सिंह,शंकर रावत, शबाना खातून, शिखा मौर्या ने हर्ष व्यक्त किया है।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments