जाने कहा महिलाओं में वितरित किया गया पोषण सामग्री किट
दुबहर, बलिया : स्थानीय क्षेत्र स्थित कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज दुबहर में शनिवार को राज्यपाल उत्तर प्रदेश व चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडे के निर्देशानुसार कालेज परिक्षेत्र के गर्भवती महिलाओं और गरीब शिशुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा सहयोग स्वरुप गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री किट और बच्चों को पाठ्य सामग्री किट वितरण किया गया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों में खुशी का माहौल रहा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबन्धक तृप्ति शंकर मिश्र, प्राचार्य अभिषेक आर्ष, दुबहर प्रा०शि०संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय, ऋषिकेश सिंह,डा०वी० के०पाण्डेय, दिग्विजय सिंह,कम्पोजिट विद्यालय दुबहर के अध्यापक राजेश पाण्डेय, नरेन्द्र मिश्र, सन्तोष यादव आदि मौजूद रहे। संचालन अनिल तिवारी व अध्यक्षता तृप्ति शंकर मिश्र ने किया।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments