Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जन सम्मान पदयात्रा : बैरिया शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर जन सम्मान यात्रा आगे रवाना




बलिया । पूर्व सांसद भरत सिंह की पांच दिवसीय जन सम्मान पदयात्रा मंगलवार को बैरिया शहीद स्मारक पर पहुंची। यहां शहीद स्मारक पर सन 42 क्रांति के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर सांसद भरत सिंह ने कहा कि यही वह धरती है जो हमें जनसेवा और जन सम्मान की ऊर्जा देती है। मैं शहीदों के समक्ष यह सौगंध लेता हूं कि मैं क्षेत्र की जनता के लिए मरते दम तक हर नेक कार्य के लिए उनके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। शहीद स्मारक पर बैरिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन, नागेंद्र सिंह चंपू, अनिल पांडे, विजय यादव, सत्येंद्र सिंह सहित दर्जनों बैरिया के नागरिकों ने भरत सिंह का स्वागत किया और उनकी अगवानी की। 


शहीद स्मारक से बैरिया तिराहा होते हुए पूर्व सांसद की पदयात्रा देवराज ब्रह्म मोड़ होते हुए चिरैया मोड़ तक पहुंची जहां पर तुलसी वर्मा, मनोज सिंह, सचिन, शंभू, श्रीनाथ सहित दर्जनों बैरिया के नागरिकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पदयात्रा में शामिल होकर दया छपरा की ओर पदयात्रा का दल रवाना हुआ। इसके पहले पूर्व संध्या पर सांसद भरत सिंह के इस पदयात्रा का राज्यसभा सांसद नीरज शेखर तथा बलिया के भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी स्वागत किया और उक्त द्वय सांसदों ने पूर्व सांसद भरत सिंह के पदयात्रा के उद्देश्यों का समर्थन किया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments