Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उच्च विचार व रचनात्मक कार्यों के धनी थे प्रसिद्ध नारायण सिंह :- जय सिंह



दुबहर, बलिया । क्षेत्र के ग्राम पंचायत आखार के 35 वर्षों तक लोकप्रिय ग्राम प्रधान रहे बाबू प्रसिद्ध नारायण सिंह की छठवी पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर गुरुवार को मनाई गई । जहां क्षेत्र के कई गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।  इस अवसर पर आखार के वर्तमान ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं बल्कि कर्म से ऊंचा और महान बनता है प्रसिद्ध नारायण सिंह ने अपने कार्यकाल में गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र के अनेक गंभीर समस्याओं का सहजता से निदान निकालने में माहिर थे । कहा कि प्रसिद्ध नारायण सिंह उच्च विचार व रचनात्मक कार्यों के धनी थे।  उनके कार्यकाल की सराहना पूरे जनपद में आज भी की जाती है । इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रसिद्ध नारायण सिंह के चित्र पर बारी बारी से माल्यार्पण पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर प्रसिद्ध नारायण सिंह के पौत्र आदित्य प्रताप सिंह एवं छोटू सिंह ने जिला अस्पताल सहित कई जगहों पर गरीब एवं असहाओं में फल दूध आदि का वितरण किया ।  इस मौके पर मुख्य रूप से अरुण सिंह नन्हे सिंह कुनकुन सिंह विशाल प्रताप सिंह गोपाल जी दुबे कौशल सिंह श्याम बिहारी सिंह नीरज सिंह आदित्य सिंह संजीव श्रीवास्तव अभिनव सिंह सोनू सिंह साहिल सिंह लखन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे । अंत में सभी लोगों के प्रति आभार निरंजन प्रताप सिंह ने व्यक्त किया ।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments