Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुखिया सेवा संस्थान द्वारा कलाकारों को किया गया सम्मानित

 


दुबहर, बलिया : क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी गांव में मंगलवार को संगीत सम्राट बैजू बावरा की जयंती शरद पूर्णिमा के अवसर पर एक समारोह आयोजित कर मुखिया सेवा संस्थान के प्रबंधक रविंद्र पाल द्वारा क्षेत्र के दर्जनों कलाकारों, साहित्यकारों, गीतकारों आदि को  माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में अपने उत्साह एवं जागरूकता वाले गीतों की रचना कर अपने गीतों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले गायक, गीतकार एवं सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी, कवि गणेश सिंह काकाराज, लेखक राजू मिश्रा, गायक राजेश पाठक, कृष्णा यादव, दीपक दीवाना, हरेराम तिवारी, चंदन शर्मा एवं तबला वादक संतोष शर्मा आदि रहे। 

इस अवसर पर रबीन्द्र पाल ने कहा कि कलाकार भी समाज के आईना एवं पथ प्रदर्शक होते हैं। कलाकारों की कला केवल मनोरंजन और आनंद की अनुभूति कराने का एक सशक्त माध्यम ही नहीं बल्कि समाज में एक नवीन चेतना भी जागृत करती है। 

इस मौके पर केके पाठक, मनोज गिरी, ओमप्रकाश पटेल, ओमशंकर पाल,  राजू तिवारी, कृष्णानंद सिंह, मणिबहादुर सिंह, दयाशंकर साहनी, राजू यादव, शिवशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments