ट्रक से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक, दो युवक घायल
रेवती ,बलिया: बांसडीह से रेवती आ रहे स्थानीय कस्बे के वार्ड नम्बर 11 निवासी बाइक सवार दो युवक दरांव के पास घायल हो गए। घटना के बाद आस पास के लोग सीएचसी रेवती पर भर्ती कराये । जहां गंभीर रुप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर सायं बांसडीह में कार्यरत नगर पंचायत कर्मी रेवती निवासी 40 वर्षीय बृजेश तिवारी अपने मित्र रेवती के वार्ड नम्बर 11 निवासी 35 वर्षीय वारिश अंसारी के साथ बाइक से रेवती के लिए आ रहे थे । दराव गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक की लाइट से आंख चकमका जाने से बाईक सड़क के पास स्थित गड्ढ़े में पलट गई । वारिश अन्सारी के बांह में फैक्चर है जबकि बृजेश तिवारी के सीने में गंभीर चोट लगी है। इसमें वारिश को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया । जबकि बृजेश का सीएचसी पर प्राथमिक उपचार हुआ ।
पुनीत केशरी
No comments