शिवलिंग पर लगे चांदी के पत्तर व चांदी का सिक्का चोरी
धर्मापुर, (बलिया)। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो गांव स्थित प्रसिद्ध कामेश्वर नाथ मंदिर में शनिवार की रात मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने शिवलिंग पर लगे चांदी के पत्तर एवं चांदी के सिक्के जो उनके पास में लगाए गए थे, हथियार से निकालकर चुरा लिया। मंदिर के संरक्षक रमाशंकर यादव द्वारा चोरी हुए माल की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है।
मंदिर के प्रमुख पुजारी रमाशंकर दास ने चितबड़ागांव पुलिस को दिए लिखित तहरीर में कहा है की लगभग ₹2 लाख की के चांदी के पत्तर से भगवान भोलेनाथ का मंडन किया गया था साथ ही उनके लिंग के चारों तरफ चांदी के सिक्के लगाए गए थे। संध्या कालीन पूजा आरती के उपरांत रात्रि में मंदिर का कपाट बंद करके मुख्य पुजारी सहित अन्य कार्यकर्ता खाना खाकर सो गए। सुबह जब भगवान की आरती पूजन के लिए दरवाजा खोलने के लिए पुजारी गए तो मंदिर के मुख्य द्वार का टूटा ताला देख अवाक रह गए । मुख्य पुजारी रमाशंकर दास ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई है ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।और माल भी बरामद कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments