Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किराना दुकान का पिछवाड़े से टीन शेड उखाड़ (चाड) कर हजारों रूपये सामान की चोरी

  


रेवती (बलिया ) स्थानीय बस स्टैंड स्थित गुली केशरी के किराना दुकान के पिछवाड़े का टीन शेड उखाड़ (चाड) कर चोरों द्वारा हजारों रूपये का सामान चुरा लिया गया । शुक्रवार की रात नगर में देर रात तक मेला गुलजार रहने से पुलिस की व्यस्तता का लाभ उठा कर कुछ अज्ञात चोर पिछवाड़े से पहले टीन शेड (चाड) दिये । फिर अंदर लगे पटरे के अलमारी को काटकर अंदर घुसने का रास्ता बनाया । तत्पश्चात दुकान के अंदर रखा हार्लिक्स, सरसो व रिफाईन तेल के बोतल , फेयरलवली सामान,  गले मे रखा कुछ नगदी सहित हजारों रूपये की संपत्ति चुरा कर चंपत हो गये । दुकानदार गुली केशरी ने बताया की उनकी दुकान में इस तरह पहले भी छः बार चोरी की घटना हो चुकी है । यह सातवी बार चोरी को अंजाम दिया गया है । घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।


पुनीत केशरी

No comments