दुनिया चांद पर हम बांस पर
रेवती (बलिया ) स्थानीय नगर से कुआंपीपर , पियरौटा ,पचरूखिया होकर एनएच को जोड़ने वाले मार्ग पर जान हथेली पर लेकर लोग आवागमन करने को विवश है।हालाकि यह सड़क टू - लेन बनाने की प्रक्रिया में है। लेकिन जल जमाव के चलते पियरौटा के पुल का कार्य अधर में लटक गया है।
पियरौटा ताल से यमुना ड्रेन को जोड़ने वाला पुल को नया पुल बनाने के लिए तोड़ दिया गया।तब तक बरसात शुरु हो गयी।बरसाती जल जमाव से यह मार्ग पूरी तरह पानी में डूब गया।सरकारी सिस्टम के हाथ खड़ा करने के बाद कुछ प्रशासनिक स्तर के अलावे चौबेछपरा, छेरड़ीह व पियरौटा आदि गांव के लोग बांस का चाचर पुल बना कर आवागमन कर रहे है।बाइक साइकिल लेकर यात्रा करने वालो को सदैव अनहोनी की आशंका होती है । लेकिन इसके सिवा इनके पास कोई विकल्प नही है। छेरडीह निवासी संतोष सिंह ने बताया कि पियरौटा के अलावे छेरडीह में दो स्थानो पर तथा कंचनपुर में भी बांस का चाचर आवागमन का सहारा है। पैदल व बाईक सवार तो किसी तरह रेवती थाना , ब्लाक , हाट करने आ जा रहे है किन्तु चार पहिया वाहन चालकों को 10 कि मी जगह गायघाट अघैला अथवा नवकागांव दयाछपरा होकर आने जाने के लिए 20 कि मी की परिक्रमा करना पड़ रहा है ।
पुनीत केशरी
No comments