नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपी युवक गिरफ्तार
रेवती (बलिया ) :स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोपी युवक को किशोरी सहित पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही । एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गत 25 अक्टूबर को मेरी पुत्री रेवती पढने आई थी तो उक्त आरोपी ने घर पहुंचाने के बहाने बाईक से उसको लेकर फरार हो गया ।
शुक्रवार को सुबह मुखबीर की सूचना पर एस आई भोला राम यादव ने पुलिस कांस्टेबल राम अनंत यादव व महिला कांस्टेबल तृप्ति सिंह के सहयोग से उक्त आरोपी सोनू निवासी झरकटहा को रेवती बस स्टैंड से किशोरी सहित गिरफ्तार कर 363,366,376/3 तथा 3/4 (2) पास्को एक्ट के तहत चालान न्यायालय कर दिया गया । जबकि किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments