Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का क्षत-विक्षत शव

 



बलिया। यूपी के बलिया जिले में बुधवार की रात सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फल गई। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। अज्ञात शव को पुलिस ने कई लोगों से पहचान कराने की कोशिश की। काफी प्रयास के उपरांत शव की शिनाख्त मुड़ाडीह निवासी मीनू शर्मा (17) पुत्री मोतीलाल शर्मा रूप में हुई। पूछताछ करने पर उसके घर वालों ने बताया कि रात में हम लोगों के साथ खाना खा कर के सो गई थी। रात में कब उठकर घर से चली आई और कैसे ट्रेन की चपेट में आ गई, इसका किसी को पता नहीं चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। कुमारी मीनू शर्मा का ट्रेन से कटने या आत्महत्या करने का कारण मोबाईल ही राज खोलेगी पुलिस मामले का राजफाश करने में जुटी है।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments