अब लोगों की निगाहें कांग्रेस व प्रियंका पर है टिकी : राघवेंद्र प्रताप सिंह
रेवती (बलिया ) स्थानीय बस स्टैंड पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओ की एक बैठक को संबोधित करते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार से ऊब चुकी है। जंगल राज से मुक्ति पाने के लिए अब लोगो की निगाहे कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर टिकी हुई है।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय की उपस्थित में सिंह ने बस स्टैंड पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का उद्धाटन करते हुए कहा कि कार्यालय के माध्यम से पीड़ित शोषित लोगो की समस्या की लड़ाई लड़ कर समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अतीउल्लाह खान,कन्हैया पांडेय ,मदन यादव,विद्याशंकर पांडेय , वीरेंद्र कुमार,ददन पांडे,उमाशंकर उपाध्याय,अनुज पांडे,जाकिर हुसैन,अशरफ अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments