फेफना विधानसभा क्षेत्र में सपा नेता व पूर्व विधायक ने शुरू की पदयात्रा
गड़वार(बलिया) : समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने फेफना विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण की पदयात्रा क्षेत्र के बरवां गांव से प्रारम्भ की गई।जो चंदूकी,बघेवा होते हुए सोबईबान्ध की तरफ चली गई।पदयात्रा में सपा कार्यकर्ताओं संग ग्रामीणों की भारी भीड़ शामिल हो गई।पदयात्रा के दौरान पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा पदयात्रा के माध्यम से सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा मुक्त सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं ताकि प्रदेश की जनता को महंगाई, अपराध से मुक्ति मिल सके।इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को पूर्व विधायक के समक्ष रखा जिस पर उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments