Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आगामी त्योहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

 


गड़वार(बलिया ): धनतेरस, दीपावली व डाला छठ पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को एसडीएम सदर जुनैद अहमद व सीओ सिटी भूषण वर्मा की अध्यक्षता में पूजन कमेटी के सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति  कमेटी की बैठक आहूत की गई ।इस दौरान एसडीएम ने शांति व सौहार्द के साथ शासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पर्व मनाने की अपील की।कहा कि बिना परमिशन लक्ष्मी पूजा पर नए स्थान पर मूर्ति नहीं रखनी है।सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कहा कि इस समय त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चौकन्ना है।कहा कि किसी भी छोटी से छोटी घटना के बारे में तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।जिससे पुलिस को शरारती तत्वों से निबटने में आसानी हो।प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने लक्ष्मी पूजन कमेटी के सदस्यों से कहा कि मूर्ति की लंबाई पांच फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए,चार से पांच लोगों को मूर्ति विसर्जन की अनुमति है।जुलूस नहीं निकलाना है तथा डीजे बजाने की अनुमति नहीं है।रात में 10बजे से सुबह 6बजे तक लाउडस्पीकर भी नहीं बजाना है।शांतिपूर्ण तरीके से बिना नशा किए मूर्ति विसर्जित करनी है।साथ ही पूजा पंडाल की व मूर्ति की सुरक्षा की प्रथम जिम्मेदारी आयोजक की है। कहा कि छोटी - मोटी घटना और अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। अगर त्योहार पर किसी भी शरारती तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई गई तो प्रशासन किसी कीमत पर नही बख्शेगी।कठोर विधिक कार्यवाई की जाएगी इस दौरान उपस्थित लोगों ने अलग - अलग समस्याओं से सम्बन्धित मुद्दा उठाया।इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम अंशुमान यदुवंशी,ताखा चौकी प्रभारी फूलचंद यादव,सौरभ कुमार,अजय सोनी,आनन्दप्रकाश सिंह,संजय सोनी,राघवेंद्र सिंह,रवि गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग व पूजन कमेटी के लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments