Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेरा वोट मेरा अधिकार पर विद्यालय के छात्रों द्वारा नाटक

 


बलिया । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रम प्रतिदिन हर विभाग अपने अपने तरीके से कर रहा है। ऐसे में दीपोत्सव मेला में राजकीय इण्टर कॉलेज के कला शिक्षक डॉ. इफ्तेखार खां द्वारा निर्देशित लघु नाटिका "मेरा वोट ,मेरा अधिकार"पर  विद्यालय के छात्रों ने  अपने जबरजस्त अभिनय के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जी.आई.सी. के छात्रों ने अभिनय के द्वारा लोकतंत्र में एक एक वोट के महत्व को बताया कि आपके केवल एक वोट का लोक तंत्र में कितना योगदान है इसके साथ ही जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी वह फार्म 6 भरकर अपने  बूथ के  बीएलओ को देकर मतदाता सूची में नाम अंकित कराये तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बूथ पर दिनांक 7,13,21,एवं 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित करने के साथ ही नए वोटर कार्ड के लिए फार्म भरा जायेगा ।

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों के अभिनय की प्रशंसा दर्शको ने की।नाटक में भाग लेने वालों में उत्कर्ष,निजामुदीन,दीपक,अरुण,अमन,शुभम,निखिल,अंकित,अभिषेक,एवं आकाश तिवारी को ए. डीम.(भू/रा.)विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं इ.ओ.दिनेश विश्वकर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments