मेला से लौट रहे बाइक सवार ट्रक से भिड़े, एक की मौत
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में बलिया बक्सर मुख्य मार्ग पर मानपुर गांव के सामने 15 अक्टूबर की रात लगभग 9:40 बजे चितबड़ागांव मेला से लौट रहे दो युवक सामने से आ रही ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल बलिया भेज दिया और ट्रक को चालक समेत कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 8 इंदिरा नगर निवासी प्रदीप राजभर 25 वर्ष पुत्र हरिशंकर राजभर एवं थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी गोविंद राजभर 30 वर्ष पुत्र लव राजभर मेला देखने के बाद राते 9:40 बजे प्रदीप राजभर अपने मित्र गोविंद को उसके घर मानपुर छोड़ने जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सदर अस्पताल बलिया भेज दिया जहां जहां गोविंद राजभर 30 वर्ष पुत्र लव राजभर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे का इलाज अभी चल रहा है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments