आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन कर मनाया विजयदशमी पर्व
गड़वार(बलिया) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विजय दशमी की पूर्व संध्या पर कस्बा के शिव शक्ति मंदिर पर शस्त्र पूजन कर उत्सव मनाया गया।उक्त कार्यक्रम में जिला प्रचारक अनुज व विभाग प्रचारक श्री प्रकाश का पाथेय प्राप्त हुआ। विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने उपस्थित सभी गणवेशधारी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष भर में समाज को प्रेरणा देने वाले व एक सूत्र में पिरोने वाले उत्सवों में से छः उत्सव संघ अपने स्वयंसेवकों के बीच मनाता है।कहा कि हम हिन्दू जनमानस को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं और सर्वे भवन्तु सुखिनः व वसुधैव कुटुम्बकम के परिकल्पना को साकार करते हुए 94वर्षों के सतत प्रयास से संघ आज इस मुकाम पर पहुंचा है।कहा कि हम समाज को संगठित करने का कार्य करते हैं इसका अर्थ यह नहीं कि हमें दूसरे वर्ग के लोगों से कोई द्वेष है।इस अवसर पर मोहनलाल श्रीवास्तव, धनन्जय सिंह,सतीश उपाध्याय, प्रमोद लाल,कृष्ण कुमार दारा,अभिजीत, शिवप्रसाद,संजय गुप्ता,विपुल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments