दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर मे तीन लोग घायल
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के मनियर बलिया मार्ग के रानीपुर योगी बाबा के मठिया के पास गुरूवार की शाम दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर मे कुल तीन लोग घायल हो गये आसपास के लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहां हालत नाजुक होने पर तीनो को बलिया रेफर कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार अशोक गिरी पुत्र किशुन गिरी निवासी रामपुर दक्षिण थाना मनियर जनपद बलिया, बलिया के तरफ से मनियर आ रहे थे वही विपरीत दिशा से दूसरे बाइक पर जवाहिर वर्मा पूर्व प्रधान उम्र 60वर्ष निवासी राजा गांव खरौनी थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया एवं रवि प्रकाश मौर्या 25 वर्ष पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी कीर्तिपुर थाना कोतवाली बांसडीह मनियर के तरफ से बलिया की ओर जा रहे थे। रानीपुर योगी बाबा के मठिया के पास ज्यो ही पहुचे की दोनो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी ।रामपुर निवासी अशोक गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां से गंभीर स्थिति में अशोक गिरी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही सीटी स्कैन कराने के लिए जवाहिर वर्मा एवं रवि प्रकाश मौर्या को भी डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिलास्पताल पर अशोक गिरी की हालत नाजुक बतायी जा रही है ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments