खड़ी ट्रक से बाईक की हुई टक्कर से बाईक चालक युवक की मौत
रेवती (बलिया ) गत मंगलवार की रात बांसडीह रोड थाना से पश्चिम खड़ी ट्रक से बाईक की टक्कर होने से रेवती नगर के वार्ड नं एक निवासी मुहम्मद शाहिद उर्फ कमांडू (27) की मौत हो गई । जबकी उसके साथ पीछे बैठे शैफ मुहम्मद (22) मामूली रूप से घायल हो गया । इस घटना के चलते मृतक के परिवार में कोहराम मच गया ।
मंगलवार को सुबह शाहिद की पत्नी मुसरफ परवीन को जिला अस्पताल में लड़का हुआ था। अस्पताल से देखभाल के बाद सायं 6 बजे शाहिद रेवती आ गया । इसी दौरान उसे सूचना मिली की नवजात बच्चे की तबियत खराब हो गई है। पुनः वह रात 10 बजे बाईक से अपने साथी शैफ के साथ रेवती से जिला अस्पताल बलिया जा रहा था। बांसडीह रोड थाना से आगे खड़ी ट्रक से बाईक की पीछे से टक्कर हो गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । साथ बैठे शैफ की सूचना पर परिजन उसे जिला अस्पताल बलिया ले जा रहें थे किन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । मृतक के आरिफ व वारिस दो भाई है । इस घटना से पूरे मुहल्ले में शोक की लहर छा गई । पिता मुहम्मद खुर्शीद इस हादसे से काफी गमगीन है ।
पुनीत केशरी
No comments