राज्य मंत्री द्वय ने किया स्टेडियम नवीनीकरण का शिलान्यास
रिपोर्ट : धीरज सिंह
विधायक संजय यादव व धनन्जय कन्नौजिया भी रहे उपस्थित
बलिया । वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया के नवीकरण व जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार खेल व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर सिकंदरपुर विधायक संजय यादव एवं बेल्थरा रोड विधायक धनंजय कनौजिया भी उपस्थित रहे । वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन के बाद शिलापट्ट का अनावरण किया गया ।
संसदीय कार्य मंत्री व सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार व नवीनीकरण के लिए खेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया । क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ए के पाण्डे व क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने पुष्पगुच्छ व बैज अलंकरण से मन्त्री द्वय व विधायक द्वय का स्वागत किया । मेरठ व आगरा के पहले क्वार्टर फाइनल में मंत्रीद्वय व विधायक द्वय ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया ।
18 वर्षीय बालक राज्य आमंत्रण बास्केटबाल प्रतियोगिता दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में वहीं गाजियाबाद ने प्रयागराज को 32-11, गोरखपुर ने लखनऊ को 61-43, आगरा ने बलिया को 35-20, बागपत ने कानपुर को 40-26 से पराजित किया । समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता का पहला क्वार्टरफाइनल दूधिया रोशनी में मेरठ व आगरा के मध्य खेला जा रहा था । निर्णायक की भूमिका दिलीप कुमार वर्मा, नुरूद्दीन अहमद, विपुल, उमर मिर्जा, अभय चौहान, दीपक, धनन्जय सिंह व मुकेश पाण्डेय ने निभायी ।
इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता बृजेश कुमार पाठक, संतोष रंजन राय, उपक्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मुकेश सबरवाल, विनय राय, आकाश राय, राजेश सिंह, अविनाश पाण्डे 'बादल', आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । सभी आगन्तुकों का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ए के पाण्डे व धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने किया । कार्यक्रम का संचालन नीरज राय ने किया ।
No comments