पत्रकार अभिषेक पाण्डेय को पितृशोक, शोकाकुल पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के पत्रकार एवं कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक कुमार पाण्डेय के पिता मदन मोहन पाण्डेय का निधन बृहस्पतिवार को बीएचयु में हो गया। वह 85 वर्ष के थे। पिछले काफी दिनों से बीमार थे।उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों में शोक की लहर दोड़ गई। रतसर प्रेस क्लब एसोसिएशन के कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल जी पाण्डेय की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्व० मदन मोहन पाण्डेय जी शिक्षक के साथ- साथ समाज सेवा को लेकर काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन से पत्रकारों में गहरा शोक है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। शोक सभा में दयाशंकर गुप्ता,ओम प्रकाश शर्मा, धनेश कुमार पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, लोकेश पाण्डेय, मु० जुनैद, रवि श्रीवास्तव आदि पत्रकार गण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments