Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आंदोलन की प्लानिंग बनाते किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

 




मनियर ,बलिया । कृषि कानून के विरोध और लखीमपुर खीरी कांड को लेकर किसानों के  रेल रोको आंदोलन का  आह्वान पर  मनियर पुलिस रात से ही  एलर्ट मुड मे रही सोमवार की सुबह से ही पुलिस पीएसी के साथ क्षेत्र में चक्रमण करती रही । रेल रोको आंदोलन के तैयारी में जुटे माले नेताओं सहित दर्जनों लोगों को पुलिस ने सोमवार को खेजुरी मोड़ से गिरफ्तार कर वाहन से लादकर थाने लायी । इन सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को रेल रोको अभियान में जिले पर पहुंच कर रेल रोको आंदोलन करना था। लेकिन पुलिस ने इस आंदोलन के पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

किसान नेता बसंत कुमार उर्फ मुन्नी सिंह को पुलिस  रविवार से ही उनके घर पर नजरबंद कर रखी थी। लेकिन पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि किसान नेता व माले के राज्य कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधरी, लाल साहब, वशिष्ठ राजभर व भागवत रेल रोको आंदोलन में शामिल होने की योजना खेजूरी मोड पर  बना रहे है। तो पुलिस ने सभी नेताओं को खेजुरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया व पुलिस वाहन से थाने लायी । इस मौके पर माले नेता सहित मुन्नी सिंह, राजू राजभर, राधेश्याम चौहान, लीलावती देवी, रेखा पासवान, जनार्दन सिंह, श्री भगवान, राजकिशोर सहित दर्जनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नजरबन्द कर  लिया।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments