सनबीम के प्रांगण में एनसीसी कैडेटों ने बिखेरी अपने हुनर की छटा
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : निरंतर अलग-अलग उपलब्धियों को प्राप्त कर सदैव चर्चा का केंद्र रहने वाले जिले के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल ने वर्तमान में अपने प्रांगण में एनसीसी के 400 कैडेटों की ATC - 290 कैंप का आयोजन कर एक नवीन उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है।
विदित हो कि दिनांक 20 अक्टूबर सन 2021 से लेकर 29 अक्टूबर 2021 तक बलिया के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल बलिया में एनसीसी के 400 कैडेटों का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण CACT - 290 कैंप का आयोजन 93 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा किया गया है। जिसका शुभारंभ आज 93 यूपी बटालियन के सीईओ कर्नल एम हनु राव द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के कमांडिंग आफिसर कर्नल एम हनु राव हैं। इसके अतिरिक्त इस शिविर में डिप्टी कमांडर मेजर धनंजय सिंह ,क्वार्टर मास्टर मेजर सत्येंद्र कुमार पांडे, मेसिंगऑफिसर लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह ,समन्वयक सनबीम विद्यालय के एन ओ श्री एसके चतुर्वेदी , सी.टी.ओ.सनबीम पंकज सिंह जे.सी.आई निकिता पाठक की महत्वपूर्ण सहभागिता है।
इस प्रशिक्षण शिविर में समस्त प्रतिभागी कैडेटों को प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के कौशलों में पारंगत किया जाएगा जिसमें हथियारों का उचित प्रयोग मैप रीडिंग बैटल क्राफ्ट पीटी परेड नेतृत्व कुशलता आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगातार दिया जाएगा।
इस शिविर के प्रथम दिन प्रांगण में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर्नल राव द्वारा की गई। कर्नल राव में इस शिविर को सफल बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण लोगों को अग्रिम बधाई दी। आज के इस सम्मेलन में समस्त कैडेडो ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि शिविर में सभी सुविधाओं का उचित प्रबंध तथा कोविड के सभी नियमों का उचित पालन किया जा रहा है। शिविर के संदर्भ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडेय तथा सचिव श्री अरुण कुमार सिंह ने अपनी प्रसन्नता विद्यालय प्रांगण में यह कार्यक्रम संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है की एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ है, इस शिविर को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समस्त सहायता उपलब्ध कराएगा।प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा में समस्त कैडेडो को शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments