सांसद व राज्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में पीआईसीयू वार्ड का किया उद्घाटन
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को जिला चिकित्सालय में पीआईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया गया। साथ ही जिला अस्पलात का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न् प्रकार के मशीनों के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में 30 पीके वार्ड हैं जिसमें कुल 36 बेड है। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में साफ- सफाई, सेनिटाजर, ब्लेचिंग पाउण्डर प्रतिदिन विशेष रूप से किया जाय। साथ ही सीएमएस बी0पी0 सिंह से पीके वार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण में डा0 दिनेश कुमार, डॉ0 रजनीकांत, डॉ0 अनुराग सिंह, डॉ0 मिथिलेश सिंह, डॉक्टर संतोष चौधरी, डॉ0 रिषभ सिंह, डॉ0 उषा गुप्ता एवं नगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments