शुभराज उत्सव गृह के उद्धाटन में पहुंचे राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल
रतसर, बलिया : जनपद के बलिया - बैरिया एनएच मार्ग पर स्थित सहरसपाली चट्टी के समीप मंगलवार को शुभराज उत्सव गृह का उद्घाटन उतर प्रदेश भाजपा सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ल ने फीता काटकर किया। बताते चले कि शहर के समीप सुरम्य वातावरण में स्थित इस उत्सव गृह में अतिथियों के लिए शानदार रेस्टोरेंट और रहने के लिए अत्याधुनिक तरीके से बने हुए कमरे है। उत्सव गृह के मालिक डा. मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के लिए खास व्यवस्था की गई है। वहीं उत्सव गृह के प्रबन्धक सतीश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि रेलवे स्टेशन से एक किमी और बस स्टेशन से डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित है। दूर - दराज से आए यात्रियों को रहने के लिए काफी सुविधा मिलेगी साथ ही सगाई, तिलक, शादी, जन्मदिन आदि कार्यो के लिए भी उपयोग कर सकेगें। कहा कि इस उत्सव गृह में कैटरिंग, सजावट एवं म्यूजिक की भी व्यवस्था उपलब्ध है। इस अवसर पर संतोष दूबे,अंजनी पाण्डेय, गीतेश मिश्रा,अक्षयवर मिश्रा,डा.बी.पी.सिंह, राहुल श्रीवास्तव, उमाशंकर यादव,सोनू चौबे,वरुण दुबे,मनोज दूबे एवं इं.निर्मल पाण्डेय मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments