विषैले जंतु के काटने से महिला की मौत
मनियर, बलिया । क्षेत्र के पटखौली पूरब गावं मे मंगलवार को शाम को खाना बनाने के लिए उपला निकालने गई बालकेश्वर गोंड की 65 वर्षीय पत्नी समुद्री देवी को किसी विसैले जन्तु (सर्प) ने अंगुली में डंस लिया। यह बात महिला ने परिजनो को बतायी ।हालत विगडने पर आनन फानन में परिजन बांसडीह रोड सती माई के स्थान ले जा रहे थे । ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments