अज्ञात कारणों से लगी आग से दो लोगो की प्लानी की तीन झोपड़िया जली
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से दो लोगों की प्लानी की तीन रिहायशी झोपड़िया व घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया ।
रंगलाल यादव के घर के लोग भोजन कर अभी सोये थे कि रात 10 बजे अचानक झोपड़ी से आग की लपटे निकलते देख सभी लोग घर से बाहर निकल गये । गांव वालो के लाख प्रयास के बावजूद मनोज यादव की झोपडी तक आग की लपटे पहुंच गई । किसी तरह आग पर काबू पाया गया बावजूद रंगलाल यादव की दो तथा मनोज यादव की एक कुल तीन रिहायशी झोपड़िया सहित गृहस्थी का सारा सामान जल गया ।
पुनीत केशरी
No comments