जाने इस विपणन केंद्र पर दोपहर 12 बजे तक कितने किसानों का रजिस्ट्रेशन पेपर हुआ जमा
चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत मंडी परिसर में स्थित विपणन केंद्र-१ पर 8 नवंबर दोपहर 12:00 बजे तक 35 किसानों का रजिस्ट्रेशन पेपर जमा हुआ और टोकन जारी किए गए।
विपणन अधिकारी पूर्णेन्दु प्रवीण ने बताया कि मिलरों के हड़ताल के कारण किसी भी केंद्र पर टोकन जारी नहीं किए जा रहे हैं ।मात्र चितबड़ागांव विपणन केंद्र पर ही हम टोकन जारी कर रहे हैं। अब तक 165 किसानों को टोकन दिए जा चुके हैं लेकिन अगर मीलरों का हड़ताल समाप्त नहीं हुआ तो समस्या खड़ी हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ मंडी समिति धान क्रय केंद्र पर अब तक एक भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन पेपर जमा करने नहीं पहुंचा है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments