पुलिस की प्रताड़ना से छुब्ध ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
मनियर, बलिया । पुलिस की प्रताड़ना से छुब्ध ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने विकास खण्ड कार्यालय पर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया व एडीओ पंचायत वकील यादव को पत्रक सौंपने के बाद कारवाई के आश्वासन पर धारना समाप्त हुआ ।धरनारत सफाई कर्मियों की मांग थी कि शासनादेश के विपरित जिगिरसड़ ग्राम पंचायत में बने बृहद गौ संरक्षण केंद्र पर सफाई कर्मचारियों की देखरेख के लिए नियुक्ति न किया जाय। तथा बिगत 24 अक्टूबर को गौ संरक्षण केंद्र से सोलर पैनल की बैट्री चोरी होने पर सफाई कर्मचारियों को खेजुरी थाने के एसआई द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी जांच कर उचित कारवाई की जाय। समय-समय पर जांब चार्ट के अनुसार सफाईकर्मियों से कार्य कराया जाय आदि मागेें शामिल रही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, उपाध्यक्ष अजय चौबे, कृपा निधान, विरेन्द्र प्रसाद, सुनील गौतम, विनय सिंह, मुबारक हुसैन, नीलम देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, पिन्टू, सत्येन्द्र यादव, उमाशंकर यादव, राजकुमार, मेघनाथ, राधेश्याम रहे। अध्यक्षता जिला महामंत्री/ ब्लाक अध्यक्ष सत्यदेव बालूपुरी संचालन राजकुमार राम ने किया। धारना स्थल पर पहुचे
एडीओ पंचायत वकील यादव ने आश्वासन दिया कि जो भी आप लोगों की मांग है। उस पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेकर बात की जायेगी व उचित कारवाई होगी तब जाकर धारना समाप्त हुआ
रिपोर्ट: राममिलन तिवारी
No comments