एनसीसी के छात्र कैडेटों ने मां गंगा के महात्म्य के प्रचार प्रसार के लिए निकाली जन जागरण रैली
रेवती (बलिया ) आजादी के अमृत महोत्सव को सम्पूर्ण भारत वर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 93 यू पी एन सी सी बटालियन की सब यूनिट पी डी इन्टर कालेज गायघाट के कैडेटों ने एक रैली बटालियन कमांडर कर्नल महेन्द्रकर हनु राव के निर्देशन में निकाल कर जीवन दायिनी मां गंगा के महात्म्य को जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया। रैली को कालेज के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण देव मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर मेजर धनंजय सिंह के नेतृत्व में रवाना किया और कैडेटों के साथ रैली का हिस्सा अंत तक बने रहे। रैली का मुख्य उद्देश्य गंगा को प्रदूषण मुक्त कर उसके खोवे हुए गौरव और पवित्रता को पुनः कायम करने हेतु जन जागरण रहा। कैडेट सौम्या और कैडेट कंचन ने नदिया धीरे बहो और मानों तो मैं गंगा मां हूँ ना मानो तो बहता पानी से श्रोताओं का मन मोह लिया।इस रैली में 42 कैडेटों के साथ-साथ कालेज के अध्यापक श्री रणधीर सिंह,अरुण पाठक,समीर पांडेय,आशुतोष सिंह,रणजीत ओझा,बड़े बाबू राजू कुमार सिंह तथा सभी परिचारक उपस्थित रहे।
पुनीत केशरी
No comments