Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हरिपुर गांव में डायरिया के प्रकोप के बाद जांच में पहुंची जिला संचारी विभाग की टीम, गांव में तैनात की मेडिकल मोबाइल टीम

 




रतसर (बलिया) क्षेत्र के हरिपुर गांव की अनुसूचित बस्ती में रविवार को एक दर्जन से अधिक डायरिया के मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया था। सोमवार को जिला संचारी विभाग द्वारा जिला महामारी अधिकारी डा० जियाउल हुदा के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले। डा० हुदा ने बताया कि डायरिया फैलने का मुख्य कारण गांव के चार-पांच परिवारों ने प्रदुषित जल का सेवन किया था। कहा कि शौचालय की टंकी से सटा हैण्डपाइप की बोरिंग की गई है और पाइप में लिकेज होने कारण प्रदुषित जल का लोगों ने प्रयोग किया है। उन्हीं घरों में डायरिया का प्रकोप है जनपद से आई मेडिकल मोबाइल टीम के चिकित्सक दल ने घर-घर सर्वे कर 60 लोगों को चिन्हित कर दवा का वितरण किया। ग्रामीणों को बताया हैण्डपाइप को शौचालय की टंकी से दूर रखे। पानी उबाल कर पिए तथा उसमें क्लोरिन की गोली डालकर प्रयोग करे साथ ही हाथ धोने की विधि भी लोगों को बताया। जिला स्तरीय टीम के पहुंचने पर उल्टी-दस्त का शिकार मनीष (14 ) पुत्र नन्दू राम को एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजवाया। साथ ही गांव में सफाई कर्मी के माध्यम से दवा का छिड़काव भी कराया गया। डा० हुदा ने बताया कि स्थिति अब नियन्त्रण में है ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को उल्टी-दस्त की शिकायत होती है तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर या जिला संचारी विभाग को इसकी सूचना दे । गांव में तैनात आशा संगिनी एवं आशा को निर्देश दिया कि गांव की स्थिति पर नजर रखे। वही ग्रामीणों की सूचना पर सीएचसी रतसर से डा० अमित वर्मा के नेतृत्व में रविवार से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कैम्प लगाकर साफ- सफाई एवं दवा वितरण का कार्य कर रही है। सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई है हमारी टीम गांव में लोगों को स्वच्छता, दवा एवं साफ - सफाई के बारे में जानकारी दे रही है। स्थिति अब पूरी तरह नियन्त्रण में है। जिला स्तरीय टीम में जिला डाटा प्रबन्धक मुरली श्रीवास्तव एवं फार्मासिस्ट (संचारी ) उदय नारायण यादव मौजूद रहे जब कि सीएचसी स्तरीय टीम में डा० अमित वर्मा, फार्मासिस्ट जे.बी. सिंह के अलावा आशा संगिनी मीरा एवं माया उपाध्याय आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments