Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

त्योहारों को आपसी सद्भाव के साथ मनाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी :- राजकुमार सिंह

 



दुबहर, बलिया :- स्थानीय थाना पर सोमवार की शाम पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष आरके सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 जन सेवा केंद्र, व्यापारियों, समाजसेवियों, सर्राफा व्यवसायियों ,व्यापारियों व उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा  को सुचिता पुर्वक संपन्न कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है ।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ सारे त्योहारों को लोगों से आपस में मिलजुल कर मनाने की अपील किया। वही थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि रात 10:00 बजे के बाद पटाखा व डीजे ना बजायें अन्यथा कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इस मौके पर एसआई हरिशंकर मिश्रा, हनुमान सिंह, रामआसरे, मिथिलेश यादव, मन्जी मिश्रा, हरिमोहन यादव, बबन विद्यार्थी, शिव प्रसाद सिंह, जितेंद्र दुबे, मिथिलेश यादव, शैलेश तिवारी, हैदर अली, आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments