सड़क हादसा में बिहार के युवक की मौत, एक गंभीर
हल्दी, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चट्टी पर सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल व कमांडर की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमे एक कि जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मृत्यु हो गयी।तो वही एक कि स्थिति गम्भीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के हल्दी निवासी राधाकिशुन सिंह(50)पुत्र रामखेलावन सिंह मोटरसाइकिल से सोमवार की सुबह करीब छः बजे बलिया जा रहे थे।अभी वह बहादुरपुर चट्टी पर पहुचे थे कि अचानक तेज रफ्तार से बलिया की ओर से आ रही कमाण्डर ने जोरदार टक्कर मारते हुए रोड किनारे पलट गई।टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुचे।टक्कर में मोटरसाइकिल सवार राधकिशुन सिंह व कमांडर में सवार नन्दकिशोर राय (35) पुत्र भिखारी राय निवासी बिगाही,थाना करजा, जिला मुज्जफरपुर बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया।जहाँ रास्ते मे ही नंदकिशोर राय की मृत्यु हो गयी।वही राधकिशुन सिंह का जिला अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने मृतक नंदकिशोर राय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बिहार का रहने वाला है।फोन से उसके परिजनों को सूचना दे दिया गया है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments