Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

त्योहारों के मद्देनजर नगर पंचायत रतसर में एसपी ने किया फ्लैग मार्च

 


रतसर (बलिया) धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को स्थानीय नगर पंचायत में एसपी ने फ्लैग मार्च कर कानून और शांति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस के आला अधिकारियों का अमला भी रहा। एसपी राजकरन नैय्यर ने दीपावली एवं छठ पर्व के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के गांधी आश्रम चौराहा, मेन बाजार, सर्राफा बाजार, पकड़ी तर होते हुए दक्षिणी चट्टी और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया। कस्बा की कानून एवं शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने जनता से संवाद स्थापित कर त्योहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्योहारों को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान जनता को पुलिस का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा, चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, कैलाश भारती, नागेन्द्र पटेल, मुकेश यादव के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments