कबड्डी के फाइनल मैच में द्वाबा एकादश का कब्जा
हल्दी, बलिया । श्री हरेराम बाबा प्राइजमनी जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनवानी के पंचायत भवन के पास स्थित हरेराम बाबा के मैदान में रविवार के दिन द्वाबा एकादश व बाँसडीह के बीच खेला गया।मैच के मुख्य अतिथि नागेन्द्र बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कन्हैया तिवारी रहे ।इस प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि नागेन्द्र बहादुर सिंह "झुन्नू" ने फीता काट कर और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।मैच में कुल आठ टीमो ने हिस्सा लिया।सभी टीमो ने अपने बल व दिमाग लगते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।अंत मे द्वाबा एकादश गायघाट तथा बाँसडीह की टीम फाइनल में पहुची।जिसमे द्वाबा एकादश ने 37- 36 से शिकस्त देते हुए बाँसडीह पर विजय हासिल कर शिल्ड पर कब्जा जमाया।द्वाबा एकादश गायघाट की विजयी टीम को विशिष्ट अतिथि कन्हैया तिवारी व मुख्य अतिथि नागेन्द्र बहादुर सिंह ने शिल्ड व 2100 रुपया नगद दिया गया। व उप विजेता टीम को भी शिल्ड व 1100 सौ रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया।मैन ऑफ द मैच बाँसडीह के सूरज सिंह व मैन आफ द सीरीज द्वाबा एकादश गायघाट के दीपक यादव को आयोजक व अध्यक्ष पिन्टू मिश्र द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।मैच के रेफरी फिरोज खान व मैन यादव तथा स्कोरर चंदन यादव व एलाउंसर विजय सिंह व सुनील पाण्डेय रहे। इस मौके पर रंजीव सिंह पवित्र,विजय मिश्र,रामवेंकटेश मिश्र,द्वारिका चौबे,अन्नू मिश्र,सुभाष मिश्र,मिंटू सिंह,कल्पनाथ राय, भोला मिश्र,अवधेश यादव ,अमित सिंह सहित सैकड़ों दर्शक मौजुद रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments