तेज रफ्तार ट्रक ने ई- रिक्शा में मारी टक्कर, हादसे में तीन महिलाएं घायल
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के गड़वार- रतसर मार्ग पर बाराबांध के समीप ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार तीन महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई। सभी को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। मंगलवार की देर शाम एक ई-रिक्शा सवारियां बैठाकर रतसर से जंगली बाबा धाम गड़वार मेला में जा रहा था। ई- रिक्शा जैसे ही बाराबांध के समीप पहुंचा ही था कि पतार ( भरौली ) से कोलतार से लदी ट्रक यूपी- 60 एटी 0650 जो पुर- रतसर सड़क निर्माण के लिए जा रहा था अचानक पेड़ की डाल बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के आशापुर निवासिनी साधना यादव (40) पत्नी रमाशंकर यादव, गड़वार थाना क्षेत्र के मलाही चक निवासिनी नीतू यादव (20) पुत्री रमाशंकर यादव एवं चनाडीह निवासिनी किस्मत देवी ( 27) पत्नी गोविन्द राजभर बुरी तरह घायल हो गई।आस-पास के लोगों ने एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी तथा तीनों घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments