गौ आश्रय स्थल पहुंचे डीडीओ,समस्या समाधान का दिया आश्वासन
हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी के बघऊंच ग्राम सभा में बने गौ आश्रय केन्द्र पर रविवार को पहुंचे डीडीओ ने गायों के रखरखाव भूसा रजिस्टर आदि की पड़ताल की।
रविवार को पहुंचे गौ आश्रय स्थल बघऊंच पर जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने विधिवत पड़ताल किया और आवश्यक निर्देश दिया।इस दौरान गौ आश्रय स्थल के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि भूसा गोदाम,पशुपालक घर,समरसेबल, ट्यूबवेल आदि की समस्याओं से अवगत कराया।बताया कि सीडीओ के निर्देश पर जांच किया गया।जो भी कमी है उसको पूरा करने के लिए बीडीओ की पत्र लिख कर समस्या का समाधान कराया जायेगा।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments